महरौनी के छह लोगों को किया क्वारंटीन
महरौनी के छह लोग टीकमगढ़ से गई एक बस में अन्य 48 लोगों के साथ धार्मिक यात्रा पर गए थे। निजामुद्दीन मरकज और अजमेर होते हुए यह सभी 16 मार्च को वापस आए थे। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें क्वारंटीन होम में भेज दिया है। इन्हें 14 दिन की निगरानी में रखा जाएगा। जांच के सैंपल सैफई भेज दिए गए हैं।…
• RAMDAS SARVOHAM